Bihar Flood: घोड़हिया गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर बसे पखनाहा गांव निवासी अभिषेक सुमन बताते हैं कि करीब साढ़े बारह बजे रात्रि तक गंडक का पानी घोड़हिया होते हुए बगल के गांव बिंटोलिया में भी घुसने लगा और रात्रि करीब एक बजे तक बाढ़ का पानी आस-पास के सभी गांवों में भी घुस गया.