जहानाबाद जिले के घोसी प्रखंड के बैरामसराय गांव के किसान संटू के पास करीब 5 बीघा जमीन है, जहां वे खेती करते हैं. कुछ हिस्से में परंपरागत फसलें उगाते हैं और बाकी में सब्जियां. अभी वे 10 कट्ठा में फूलगोभी की खेती कर रहे हैं, साथ ही भिंडी भी उगा रहे हैं.