देश के हर व्यक्ति के जीवन में किसानों का योगदान है. क्योंकि किसान ही हमारे लिए अन्न को उपजाते हैं. इनकी मेहनत की वजह से ही हमारे हाथों में भोजन की थाली पहुंचती है. ऐसे ही अन्नदाता के प्रगति के लिए हम लोकल 18 पर खेती किसानी से जुड़ी रोज-रोज नई लाभकारी जानकारी देने की कोशिश करते हैं. तो चलिए आज के स्टोरी में हम किसान भाइयों को बताते हैं. फूलों की खेती के बारे में. यह अन्य फसलों की अपेक्षा इसमें देखरेख ज्यादा करनी होती है. यही वजह है कि मुनाफा भी इसमें बेहतरीन देखने को मिलता है.