चीनी मिल की नीलामी की गई थी, और कर्नाटका की मेसर्स निरानी शुगर कंपनी ने नीलामी के चौथे चरण में इसकी बोली लगाकर मिल को अपने हाथ में ले लिया है. कंपनी ने आवश्यक सुरक्षित राशि भी जमा कर दी है. इसके बाद, सीतामढ़ी और शिवहर जिले के किसानों के बीच उम्मीद की एक नई किरण जगी है.