Bihar News: अररिया जिले में जमीन माफियाओं ने पुलिस टीम पर तीर से हमला कर दिया था, जिसमें एक महिला दरोगा के सिर में तीर फंस गया था. वहीं ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना का है, जहां शराबियों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस सूचना के आधार पर शराब पी रहे लोगों को पकड़ने गयी थी. इसी दौरान पुलिस टीम पर हमला हो गया.