Lalu Yadav News: लालू प्रसाद यादव एक ऐसी शख्सियत हैं जिनकी छाप बिहार की राजनीति में हर स्तर पर दिखती है. सीरियस से सीरियस बात को मजाकिया अंदाज में कह देना, लोगों को हंसा देना और फिर सोचने को मजबूर कर देना… लालू यादव के बात कहने का अपना तरीका है. एक बार फिर जब शहीद जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि पर उन्होंने अपना संबोधन दिया तो उनका पुराना अंदाज दिखा.