पूर्णिया: किसानों के लिए अगैती खेती यानी सीजन से पहले फसल की बुवाई कर मुनाफा कमाने का एक शानदार अवसर है. इससे बाजार में फसलों की ऊंची कीमत मिलती है और लाभ भी बढ़ता है. लेकिन इसके लिए किसानों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. पूर्णिया के भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय के कृषि विशेषज्ञ, डॉ. विकास कुमार ने बताया कि अगैती खेती के माध्यम से किसान बेहतर उत्पादन और मुनाफा कमा सकते हैं, लेकिन इसकी खेती में जोखिम भी होता है.