पूर्णिया जिला के ठाडा ग्राम के किसान पलटन ऋषि ने अपने एक एकड़ खेत में ओल की खेती किए हैं. उन्होंने कहा कि हर बार ओल की उपज अच्छी होती थी लेकिन इस बार उसके खेत में ओल की आकृति अजब गजब निकलने से उन्हें नुकसान भी उठाने पड़ेंगे. लेकिन इस ओल को देख कर लोग हैरान हो रहे और अलग – अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.