Muzaffarpur News : पीड़ित मो. इस्तेखार Local 18 को बताया है कि वह बीते दोपहर दो बजे सिकंदरपुर चौक स्थित SBI के एटीएम से अपना बैलेंस चेक करने गया था. जैसे ही एटीएम मशीन में पिन डाला ही था कि एक आदमी अंदर घुसा और खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए कहा कि तुम एटीएम फ्रॉड करने की कोशिश कर रहे हो.