Bihar Sand Mining: बिहार में अब 178 खाट पर बालू का खनन होगा. बालू खनन के किए घाटों की संख्या बढ़ाई गई है. खान विभाग के अनुसार अक्तूबर से बालू घाटों पर खनन का काम शुरू होगा. अभी बालू के घाट और ट्रक की ट्रैकिंग की जा रही है. गाड़ी मालिकों से बालू के ट्रक का रूट बताने को कहा गया है.