पश्चिम चम्पारण. यदि आप गमले में सब्ज़ियों की फार्मिंग का प्लान का रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ खास सब्ज़ियों एवं उनकी उत्तम प्रभदों की पूरी जानकारी देने के हैं, जिनका फलन खेतों में ही नहीं, बल्कि छोटे से गमले में भी अच्छी तरह से हो सकता है. जानकारों की मानें तो गमले में फार्मिंग के लिए भिंडी, लौकी, बैंगन, हरी मिर्च, नींबू, टमाटर, परवल तथा शिमला मिर्च जैसी सब्ज़ियां बेहद कारगर साबित हो सकती हैं.