Araria News : यह कहानी है भारत-नेपाल सीमा स्थित सिकटी प्रखंड के ठेंगापुर निवासी टीचर ताराचंद राम की. उनके घर से स्कूल महज 15 मिनट की दूरी पर स्थित है लेकिन मजबूरी में वह डेढ़ घंटे में स्कूल पहुंच पाते हैं. वो भी जान हथेली पर रखकर. ताराचंद ने जो वजह बताई, उसे सुनकर आपका दिल भी दहल जाएगा….