Gopalganj News: यूपी-बिहार सीमा पर स्थित गोपालगंज बलथरी चेक पोस्ट पर अक्सर पुलिस कार्रवाई होती रहती है. इस क्रम में मथुरा से सीतामढ़ी ले जये जा रहे एक करोड़ की चांदी के आभूषण को पुलिस ने जब्त किया है. इसका वजन 11 क्विंटल है जिसे देख पुलिस भी हैरान रह गई. आभूषण नकली है या असली इसकी जांच हो रही है.