class="post-template-default single single-post postid-16653 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

चीनी कंपनी उड़ाएगी Apple, Samsung, Google की नींद! इस दिन लॉन्च करेगी दुनिया का पहला Tri-Fold Phone​

15aa807f29533e939471ed2a164473c31725411610029208 original 42absz
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Huawei Mate XT Launch Date:</strong>&nbsp;एप्पल के आईफोन 16 सीरीज लॉन्च होने का इंतजार अब खत्म होने वाला है. 9 सितंबर को आईफोन 16 के मॉडल्स से पर्दा उठ जाएगा. इस बार नए आईफोन में फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस ज्यादा बेहतर होंगे. लेकिन एप्पल की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं. दरअसल, आईफोन 16 सीरीज लॉन्च के अगले दिन हुआवेई दुनिया का पहला ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. हुआवेई के ट्राई-फोल्ड फोन का नाम Huawei Mate XT हो सकता है. बता दें कि हुआवेई एक चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी है और सोशल मीडिया पर इस कंपनी के फोल्ड फोन को लेकर चर्चाएं तेज हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन को हुआवेई के एक बड़े अधिकारी के हाथों में देखा गया है. हुआवेई&nbsp;की Mate सीरीज का ये सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन होगा. बता दें कि एप्पल ने अब तक फोल्ड फोन्स की दुनिया में एंट्री नहीं ली है. हालांकि, इसे सैमसंग और गूगल जैसी दिग्गज कंपनियों से सीधी टक्कर मिल सकती है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Huawei Mate XT कब होगा लॉन्च?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर हुआवेई कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के सीईओ रिचर्ड यू का एक पोस्ट वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने कंफर्म किया कि पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन को Huawei Mate XT के नाम से जाना जाएगा. ये पांच साल की मेहनत और साइंस फिक्शन को रियलिटी में बदलने का नतीजा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि हुआवेई मेट एक्सटी को चीन में 10 सितंबर 2024 को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. ट्रिपल फोल्डेबल फोन होने के नाते स्क्रीन के तीन सेक्शन मिल सकते हैं. इनमें 2 इनवार्ड स्क्रीन, जबकि एक आउटवार्ड स्क्रीन हो सकती है. इन सभी को डुअल-हिंज टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा जाएगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><img src=”https://images.tv9hindi.com/wp-content/uploads/2024/09/huawei-mate-xt-teaser.jpg” alt=”Huawei Mate Xt Teaser” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जानिए कितनी हो सकती है कीमत?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>फोन की इनर स्क्रीन साइज 10 इंच का हो सकता है, जिसमें फ्रंट कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट मिलने की उम्मीद है. ऐसा माना जा रहा है कि दुनिया के पहले ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन की संभावित कीमत 29,000 युआन यानी करीब 3.35 लाख रुपये हो सकती है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”अब बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं UPI पेमेंट, बस याद रखें ये सीक्रेट कोड” href=”https://www.abplive.com/technology/upi-payment-without-internet-npci-new-feature-know-how-to-use-this-feature-2775528″ target=”_self”>अब बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं UPI पेमेंट, बस याद रखें ये सीक्रेट कोड</a></strong></p> टेक्नोलॉजी iPhone 16 Pro Max से कितना अलग होगा iPhone 17 Pro Max? रैम समेत कई डिटेल्स आए सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole