class="post-template-default single single-post postid-26204 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

टेंशन खत्म! आज से लागू होगा TRAI का नया नियम, फर्जी कॉल्स और SMS से मिलेगी बड़ी राहत​

027d60ae14cf1b3220fc7fb4fa1269481727744405227208 original KDECJu
Spread the love

<div id=”:3pb” class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” style=”text-align: justify;” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:3rt” aria-controls=”:3rt” aria-expanded=”false”>
<p><strong>TRAI New Rules:</strong> 1 अक्टूबर यानी आज से लाखों मोबाइल यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट करने में दिक्कत आ सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) 1 अक्टूबर 2024 से नया नियम लागू करने जा रहा है. इसके तहत OTT लिंक, URL, APK के लिंक वाले मैसेज को ब्लॉक तत्काल प्रभाव से ब्लॉक किया जाएगा. दूरसंचार नियामक 1 सितंबर से ही इसे लागू करने वाला था, लेकिन लीकॉम ऑपरेटर्स एवं अन्य स्टेकहोल्डर्स की मांग पर इसे 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया था. <br /><br />फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाम लगाने के लिए ये नियम लागू किया जा रहा है. इसमें यूजर्स को ऐसे किसी टेलीमार्केटर और संस्थान से मैसेज या कॉल नहीं आएंगे, जो रजिस्टर्ड नहीं है. ऐसे में जिन बैंक या पेमेंट प्लेटफॉर्म ने खुद को व्हाइटलिस्ट नहीं किया है, वहां से यूजर्स को ओटीपी वाले मैसेज नहीं आएंगे. बिना ओटीपी के ऑनलाइन पेमेंट करना भी संभव नहीं है. <br /><br /><strong>फर्जी कॉल्स से मिलेगी राहत</strong> <br /><br />बता दें कि DoT और TRAI ने देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स को फर्जी कॉल्स और मैसेज से राहत दिलाने के लिए ये नियम लागू किए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्राई ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को कहा है कि उन सभी कंपनियों को रजिस्टर करें जो यूजर्स को ओटीपी या अन्य जानकारी मैसेज या कॉल के जरिए देते हैं. अगर किसी कंपनी को रजिस्टर नहीं किया गया तो यूजर्स को एसएमएस नहीं मिल पाएगा.&nbsp;</p>
<p><strong>क्या है TRAI का नया नियम?</strong></p>
<p>दूरसंचार नियामक ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को निर्देश दिया है कि OTP, लिंक जैसी अहम जानकारियों वाले मैसेज के लिए एक निश्चित टेम्पलेट फॉलो किया जाए, ताकि स्पैम कॉल्स और मैसेजेज पर अंकुश लगाया जाए. &nbsp;नए नियम के मुताबिक, जो एजेंसी व्हाइटलिस्टेड नहीं हैं उनके द्वारा भेजे गए मैसेज को नेटवर्क द्वारा ब्लॉक कर दिया जाएगा. ऐसे में यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए ओटीपी नहीं मिलेगा.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p><strong><a title=”इस त्यौहारी सीजन में एंट्री मारेंगे नए Smartphones, फ्लैगशिप से लेकर बजट सेगमेंट में होगी एंट्री” href=”https://www.abplive.com/technology/upcoming-smartphones-in-october-2024-samsung-motorola-infinix-lava-2793745″ target=”_self”>इस त्यौहारी सीजन में एंट्री मारेंगे नए Smartphones, फ्लैगशिप से लेकर बजट सेगमेंट में होगी एंट्री</a></strong></p>
</div> टेक्नोलॉजी Free Fire Max Redeem Codes Today: 29 सितंबर 2024 के धांसू रिडीम कोड्स, मिलेंगे ये गेमिंग आइटम्स!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole