class="post-template-default single single-post postid-26263 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

तीन महीने तक Free इंटरनेट, Netflix, Prime का भी सब्सक्रिप्शन, ये देसी कंपनी दे रही Jio, Airtel को टक्कर​

abda43fb0c47e1669396a0bd7fe1efcc1727759078437208 original DmvCCD
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Excitel New Broadband Plan:</strong>&nbsp;रिलायंस जियो और एयरटेल देश की दिग्गज ब्रॉडबैंड कंपनियां हैं. लेकिन इन सबके बीच एक ऐसी कंपनी ने एंट्री मारी है, जो कम कीमत पर ज्यादा बेनिफिट्स दे रहा है. इस कंपनी का नाम Excitel है. कंपनी ने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर निकाला है. इस ऑफर के तहत कंपनी 3 महीने तक मुफ्त इंटरनेट और 18 तरह के ओटीटी (जैसे Netflix, Amazon Prime) के सब्सक्रिप्शन दे रही है. इस ऑफर के तहत कंपनी ग्राहकों को लुभा रही है और अच्छी क्वालिटी का इंटरनेट देने का वादा कर रही है. आइए, इस ऑफर के बारे में डिटेल में जानते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Excitel का नया 499 रुपये महीने वाला प्लान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>Excitel का नया ऑफर 499 रुपये महीने का है. अगर आप 9 महीने तक इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं तो आपको 3 महीने का इंटरनेट मुफ्त मिलेगा. साथ ही आपको 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म और 150 से ज्यादा चैनल्स देखने को मिलेगा. यह ऑफर अभी एक्टिव है. इस ऑफर में आपको 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे Amazon Prime, Disney+Hotstar, Sony Liv, Altbalaji और कई ओटीटी का एक्सेस मिलता है. इस ऑफर के तहत कंपनी ग्राहकों को लुभा रही है और अच्छी क्वालिटी का इंटरनेट देने का वादा कर रही है. इस प्लान के साथ मुफ्त लाइव टीवी चैनल और मुफ्त स्मार्ट टीवी या फिर एचडी प्रोजेक्टर भी मिलेगा. कंपनी का ये ऑफर 35 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Excitel ने लॉन्च किए ये दो नए प्लान&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>Excitel ने इस महीने की शुरुआत में दो नए ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए थे, जिनका नाम बिग स्क्रीन प्लान है. इन प्लान्स की कीमत 1,299 रुपये और 1,499 रुपये है. इन प्लान्स में यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट, ओटीटी सब्सक्रिप्शन, मुफ्त लाइव टीवी चैनल और मुफ्त स्मार्ट टीवी या फिर एचडी प्रोजेक्टर मिलेगा. बता दें कंपनी का ये ऑफर 35 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Apple ने शुरू किया Festive Offer, iPhone समेत इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट, जानें डिटेल्स” href=”https://www.abplive.com/technology/apple-festival-offer-to-start-from-october-3-big-discount-on-iphone-macbook-airpods-and-more-2794701″ target=”_self”>Apple ने शुरू किया Festive Offer, iPhone समेत इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट, जानें डिटेल्स</a></strong></p> टेक्नोलॉजी नहीं देखने पर भी कट रहे हैं Netflix और Disney Hotstar के पैसे? इस ट्रिक से रोकें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole