दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के ऊपर लो प्रेशर बना है, इसलिए यहां आसमान में ऊपर क्लाउड कन्वैक्शन बना हुआ है. इसकी वजह से दिल्ली में भारी बारिश और एनसीआर रीजन में बहुत भारी बारिश की जारी रहने की संभावना है. वहीं, दक्षिणी कर्नाटक, दक्षिण-पूर्वी कर्नाटक, कोंकण वाला क्षेत्र, उतरी और दक्षिणी गुजरात तथा तटीय गुजरात जो की कच्छ की खाड़ी से लगा हुआ है, वाले भागों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. वहीं, नॉर्थ ईस्ट इंडिया के सातों राज्य और सिक्किम में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.