Bihar Darbhanga Flood News: दरभंगा से बड़ी खबर है जहां कोसी नदी के विकराल रूप धारण करने से लगातार किरतपुर प्रखंड के नरकटिया और भभौल दो गांव के पास तटबंध पर पानी का भारी दबाव है. खतरा कितना बड़ा है इससे समझा जा सकता है कि जिला के डीएम राजीव रौशन और तमाम अधिकारी मौके पर हैं और कटाव रोकने में जुटे हुए हैं.