कृषि एक्सपर्ट बताते हैं कि धान की फसल की दो बार निराई गुड़ाई की जाती है. धान की फसल में पहली निराई-गुड़ाई 20 से 25 दिन के बाद वहीं दूसरी निराई-गुड़ाई 40 से 45 दिन के बाद की जाती है. धान की फसल में सही समय पर निराई गुड़ाई करने से खरपतवार नियंत्रित होते हैं.