सीतामढ़ी: धूप और उमस के कारण धान की फसल पर कीटों और रोगों का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. किसानों ने बताया कि मधुआ कीट तथा कई स्थानों पर बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट (बीएलबी) रोग का प्रकोप फसलों पर नजर आ रहा है, जिससे हरे-भरे पौधे बर्बाद होते दिखाई दे रहे हैं. खासकर, धान की अगात फसलों पर इसका प्रभाव अधिक देखा जा रहा है, जिससे किसान चिंता में हैं.