class="post-template-default single single-post postid-17556 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

नहीं मिली नौकरी तो युवक ने शुरू किया खुद का बिजनेस

1000362476 watermark 05092024 165520 2024 09 83ef6f4e4bd1986a15b6c0eb7d852df1 3x2 1CEtUN
Spread the love

जहानाबाद. जहां चाह वहां राह… इस कहावत को जहानाबाद जिले के एक युवक ने सच कर दिया. सिकरिया गांव निवासी कुंदन कुमार ने 2010 में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने 6-7 साल तक नौकरी के लिए मेहनत की. हालांकि, नौकरी पाने में सफल नहीं हुए. इसके बाद उन्होंने पढ़ाई से हटकर बिजनेस का मार्ग चुना. आज वह बिजनेस कर सालाना 8 से 10 लाख रुपए कमा रहे हैं. बिजनेस की शुरुआत उन्होंने पीएमईजीपी से लोन लेकर शुरू किया था. उन्हें 25 लाख का लोन मिला था. पहले लोन की किस्त चुकाने पर अब उन्हें एक करोड़ का लोन सरकार के द्वारा प्रदान किया गया है. इससे वह और भी अपने व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं. उन्होंने अपने बिजनेस के माध्यम से 10 से 15 लोगों को रोजगार दे रखा है.

​ 

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole