कमसिन उम्र में कदम बहकने का खतरा रहता है. अगर इसे कंट्रोल नहीं किया गया तो यह खुद के जीवन के साथ ही परिवार के लिए भी शर्मिंदगी का सबब बन जाता है. मगर फिर भी बात जब हद के पार चली जाए और विश्वास का नाता नहीं, केवल हवस का रिश्ता हो तो पीड़ित अक्सर नाबालिग लड़की ही होती है. ताजा मामला बिहार के जहानाबाद का है जहां ऐसा ही एक मामला सामने आया है और बात पुलिस थाने तक पहुंच गई है.