VNR Guava cultivation: जितेंद्र कुमार सिंह ने Local18 को बताया कि VNR किस्म के अमरूद के एक पेड़ से दो बार फल ले सकते हैं. यदि सावन महीने में अमरूद का फल लेना है, तो अक्टूबर और नवंबर में पेड़ की कटिंग करना आवश्यक है, ताकि सावन आते-आते फल प्राप्त होने लगे. इस वैरायटी के अमरूद का फल एक किलो तक का होता है.