हाल ही में पटना सदर अंचल को विभाजित कर चार नए अंचल बनाए गए हैं. जिससे पटना जिले में अंचलों की संख्या अब 23 से बढ़कर 26 हो गई है. प्रशासनिक दृष्टिकोण से पटना सदर के अलावा पाटलिपुत्र, पटना सिटी, और दीदारगंज को नए अंचलों के रूप में स्थापित किया गया है.