फलों को सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. आमतौर पर हम आम, केला, और सेब जैसे फल खाते हैं लेकिन, इनमें सारे पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं. ऐसे में एक फल है ड्रैगन फ्रूट जिसमें, सभी आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं. यह किसी सुपरफूड से कम नहीं है क्योंकि इसमें पोषक तत्वों के साथ-साथ कई औषधीय गुण भी होते हैं. हेल्थ &Amp; फिटनेस News in Hindi, हेल्थ &Amp; फिटनेस Latest News, हेल्थ &Amp; फिटनेस News