प्लांट एक्सपोर्ट जय किशन कहते है की नीम के एक किलो पत्ता को पानी में तब तक उबाले जब एक तिहाई पानी बचें फिर उस पानी को पौधों पर ठंडा होने के बाद स्प्रे करें. इससे किसी भी तरह का कीट व्याधि नहीं रहेंगे, भाग जाएंगे और यह पूरी तरह नेचुरल प्रकृति के लिए सुरक्षित है.