जहानाबाद जिला में सिकरिया गांव के रहने वाले सूरज कुमार खेती, मछली पालन और पोल्ट्री फार्म के साथ – साथ बकरी पालन का बिजनेस कर रहे है. इससे उनकी कमाई भी अच्छी होने लगी है. शुरुआत में 30 बकरियां खरीदीं और अब कुल 43 बकरियां हो गई हैं, जिनमें से उन्होंने 6 बकरियां बेच दी हैं. उनकी बकरियों में ब्लैक बंगाल और बरबरी नस्ल शामिल हैं.