Viral Video: शिक्षक पंकज ने Local18 टीम से फोन पर बात की, तो उन्होंने बताया कि बच्चों को आसानी से कोई चीज समझ में आ जाये, उसकी तलाश वह करते रहते हैं. बैठे-बैठे यह तरीका उनके दिमाग में आया और क्लासरूम में इसे अप्लाई किया, जिसका परिणाम बेहद ही अच्छा आया.