बरसात का मौसम किसानों के लिए खास होता है. धान की रोपाई इसी सीजन में की जाती है. वहीं, यही मानसून का सीजन बकरी पालकों के लिए खतरे की घंटी रहती है. अन्य सीजन की तुलना में इस समय बकरियों में रोगों का खतरा बढ़ जाता है, जिससे कारोबार चौपट हो जाता है. ऐसे में लोकल 18 की टीम ने इन घातक रोगों से बचाव को लेकर जहानाबाद जिले में गंधार स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के पशु विशेषज्ञ डॉ. दिनेश महतो से खास बातचीत की.