किसानों के लिए मछली पालन एक लाभकारी व्यवसाय है, लेकिन अगर आप इसके साथ बत्तखों की खास प्रजातियों का पालन भी करते हैं, तो आपकी आमदनी में कई गुना इजाफा हो सकता है. कृषि एवं पशुपालन वैज्ञानिकों ने बताया है कि मछली पालन के साथ बत्तख पालन से किसान अपनी आमदनी को तीन गुना बढ़ा सकते हैं और लागत को 60 प्रतिशत तक कम कर सकते हैं. (रिपोर्टः आशीष/ पश्चिम चम्पारण)