पढ़ने का ऐसा जुनून जिसके लिए मां बाप को छोड़कर अपनी बुआ के साथ रहने चली आई. ये कहानी हौसले और लगन की एक ऐसी दांस्ता है, जो उस जैसी सभी लड़कियों के लिए एक मिसाल बन गई है. दरअसल, गरीब परिवार में जन्मी निधि भारती चार बहनों में सबसे छोटी है. आइए जानते हैं पूरी कहानी. (रिपोर्टः राजकुमार सिंह/वैशाली)