class="post-template-default single single-post postid-26240 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

‘मैं CBI अफसर बोल रहा हूं..’, वर्धमान ग्रुप के मालिक को डिजिटल अरेस्ट कर लूट लिए 7 करोड़ रुपये​

edb5027bc982f01734bd2faa43866edf1727754194551208 original BQrSGd
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Cyber Scam Case:</strong> साइबर ठगी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. साइबर ठगी का एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां वर्धमान ग्रुप के मालिक श्री पॉल ओसवाल (SP ओसवाल) को 7 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया. इस दौरान स्कैमर्स ने उन्हें फेक CBI बनकर कॉल किया, फिर फर्जी अरेस्ट वॉरंट दिखाया और डिजिटली अरेस्ट भी रखा. लेकिन मामले का पता चलते ही पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की और 48 घंटों के भीतर दोनों आरोपियों को दबोच लिया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, पंजाब पुलिस ने रविवार को एक गैंग का भंडाफोड़ किया, जिन्होंने बिजनेसमैन SP ओसवाल से 7 करोड़ रुपये का चूना लगाया. इस मामले में लुधियाना पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है. और अभी तक 5.25 करोड़ रुपये रिकवरी की गई है. पुलिस ने बताया कि अब तक गिरोह के 7 अन्य मेंबर्स की पहचान की गई है और उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने ये भी बताया कि ये सभी 9 मेंबर्स असम और पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अलग अलग बैंक अकाउंट से निकाले पैसे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>साइबर ठगों ने वर्धमान ग्रुप के SP ओसवाल से 7 करोड़ रुपये की ठगी कर ली. स्कैमर्स ने ये रकम अलग अलग बैंक अकाउंट से निकाली है. इस दौरान उनको भनक तक नहीं हुई कि उनके साथ स्कैम हुआ है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कैसे ठगों ने दिया घटना को अंजाम?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, इस साइबर ठगी की शुरुआत एक फोन कॉल से हुई. फोन उठाते ही शख्स ने कहा कि वह CBI ऑफिसर बोल रहा है. इसके बाद उस शख्स ने बिजनेसमैन को अरेस्ट वॉरंट दिखाया और डिजिटल अरेस्ट किया. &nbsp;पुलिस ने विक्टिम की शिकायत पर शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने बताया कि उन्होंने 48 घंटों के भीतर केस को सुलझा लिया. दोनों आरोपियों की पहचान आनंद कुमार चौधरी और अतानू चौधरी के रूप में हुई है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Apple ने शुरू किया Festive Offer, iPhone समेत इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट, जानें डिटेल्स” href=”https://www.abplive.com/technology/apple-festival-offer-to-start-from-october-3-big-discount-on-iphone-macbook-airpods-and-more-2794701″ target=”_self”>Apple ने शुरू किया Festive Offer, iPhone समेत इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट, जानें डिटेल्स</a></strong></p> टेक्नोलॉजी WhatsApp पर पुलिस का बड़ा एक्शन, इस मामले में FIR दर्ज, नोडल अधिकारी और निदेशकों के नाम भी शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole