बस्ती के मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित मानसिक रोग वार्ड में यह नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किया गया है. यह बस्ती जिले का पहला सेंटर बनने जा रहा है, जो मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों और काउंसलरों के माध्यम से काउंसिलिंग और चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा. यहां ओपीडी सेंटर के रूप में कार्य आरंभ होगा, जिससे मरीज अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकेंगे. हेल्थ &Amp; फिटनेस News in Hindi, हेल्थ &Amp; फिटनेस Latest News, हेल्थ &Amp; फिटनेस News