मधुबनी अपनी पेंटिंग के लिए काफी फेमस है. अब यहां के एक कपल को एक साथ इस कला के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. इस सम्मान से नवाजे जाने के साथ ही इनकी कला और योगदान को राष्ट्रीय मान्यता मिली है, जो मिथिला की पारंपरिक कला को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में सहायक सिद्ध हुई है.