Gaya News : विदेश से कुल आठ की संख्या में तीर्थयात्री गयाजी आए हैं. सभी विदेशी तीर्थयात्री अलग-अलग अलग देश के हैं जिसमें युक्रेन, गुयाना के हैं. गयाजी पहुंचने के बाद विदेशी तीर्थयात्रियों ने शनिवार की रात विष्णुपद, देवघाट और सीताकुंड परिसर का भ्रमण भी किया. बताया जा रहा है कि विदेशी तीर्थयात्रियों में महिलाएं साड़ी पहनी हुई थीं.