देश के किसान जन के पोषक हैं और श्रम के देवता हैं. ऐसे ही प्रगतिशील किसानों के लिए लोकल 18 पर हम रोज खेती किसानी से जुड़ी नई-नई लाभकारी जानकारियां किसानों को उपलब्ध कराते रहते हैं. इसी कड़ी में आज की स्टोरी में हम कृषि के क्षेत्र में सामने आई नई तकनीक में हम आपकों सीएलसी तकनीक के बारे में बता रहे हैं.