Gopalganj News: सउदी अरब से ट्रॉली बैग में छिपाकर लाया गया सोना गोपालगंज पुलिस ने बरामद किया है. इसके साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ट्रॉली बैग में छिपाकर और केमिकल में मिलाकर बैग के निचले हिस्से में सोना रखा गया था. अब पुलिस बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक की तलाश के लिए गोपालगंज सक्रिय है.