डीईओ ने बताया कि जिले के दो शिक्षकों का चयन राजकीय पुरस्कार के लिए किया गया है, जो कि जिले के लिए गौरव का विषय है. उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर सभी प्रखंडों से पांच-पांच शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए सभी बीईओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों का चयन कर सूची उपलब्ध कराएं.