Cloves Health Benefits: आयुर्वेद में भारतीय किचन को औषधियों का भंडार माना गया है. यहां तमाम ऐसे मसाले मौजूद होते हैं, जो सेहत के लिए औषधि का काम कर सकते हैं. लौंग ऐसे ही किचन मसालों में से एक है. लौंग भले ही देखने में छोटी लगे, लेकिन इसके फायदे बड़े हैं. सुबह खाली पेट लौंग का सेवन करने से पेट संबंधी परेशानी को ठीक किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि सुबह खाली पेट लौंग चबाने से कौन कौन से हेल्थ बेनेफिट्स मिलते हैं. हेल्थ &Amp; फिटनेस News in Hindi, हेल्थ &Amp; फिटनेस Latest News, हेल्थ &Amp; फिटनेस News