Altitude Mountain Sickness: नोएडा के एक प्राइवेट फर्म में ऊंचे ओहदे पर काम कर रहा 27 साल का सोलो ट्रिप में लद्दाख जा रहा था लेकिन पहाड़ की उन वादियों में चिन्मय शर्मा की मौत हो गई. ऊंचाई पर अक्सर ऐसा होता है कि शरीर को ऑक्सीजन कम मिलती है और इस कारण व्यक्ति की मौत हो जाती है. ऐसा क्यों होता है और इस स्थिति में क्या करना चाहिए, इसे लेकर फोर्टिस अस्पताल मानेसर गुड़गांव में पल्मोनोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉ. करण मेहरा से बात की. हेल्थ &Amp; फिटनेस News in Hindi, हेल्थ &Amp; फिटनेस Latest News, हेल्थ &Amp; फिटनेस News