class="post-template-default single single-post postid-4579 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

अब एक बार में तीन राइड कर सकेंगे बुक, Uber ने भारत में लॉन्च की नई सर्विस, जानें कैसे करेगा काम?​

d29260c7df7b198e56d5beca302f28f51722336426783208 original ZTuDtd
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Uber Concurrent Ride Feature : </strong>कैब बुकिंग ऐप Uber ने भारत में Concurrent Rides नाम से एक नया फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर्स की मदद से यूजर्स एक बार में तीन राइड बुक कर सकेंगे. यूजर इस फीचर का यूज करके ड्राइवर को सीधे कैश या फिर ऐप के जरिए पेमेंट कर सकेंगे. जानकारी के मुताबिक इसे फेस मैनर में यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. लेकिन अभी इस बात को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई कि ये सर्विस किन शहरों में एक्टिव की जाएगी. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Concurrent Rides फीचर कैसे करेगा काम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस फीचर में जब भी यूजर अपने किसी दोस्त यी परिवार के सदस्य के लिए राइड बुक करेंगे, तो उस राइड डिटेल की जानकारी यूजर को टेक्स्ट मैसेज के अलावा व्हाट्सऐप पर भी मिलेगी. राइड डिटेल में ड्राइवर का नाम और फोर-डिजिट पिन मिलेगा. फोर-डिजिट पिन को ड्राइवर के साथ शेयर करने के बाद&nbsp;<br />राइड शुरू होगी. Concurrent Ride फीचर भारत के अलावा कई देशों में पहले ही पेश किया जा चुका है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा कंपनी पिछले साल दिसंबर में यूजर्स के लिए राउंड ट्रिप फीचर को रोलआउट किया था. लंबी यात्रा करने वाले यूजर्स के लिए ये फीचर लाया गया था. इस फीचर में यूजर्स एक ही कार व ड्राइवर को पांच दिन के लिए राउंड ट्रिप के लिए बुक कर सकते हैं. इस फीचर से सबसे ज्यादा फायदा बिजनेस और वेकेशन पर आने वाले लोगों को मिलता है. इस सर्विस में वेटिंग और ड्राइवर के ठहरने का चार्ज शामिल होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>OLA की बढ़ेगी टेंशन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उबर के नए फीचर की वजह से ओला की टेंशन बढ़ने वाली है. क्योंकि जहां उबर में यूजर एक बार में तीन राइड बुक कर सकते हैं, तो वहीं ओला में हालिया समय में यूजर एक बार में दो राइड बुक कर सकते हैं. इसके अलावा ओला यूजर्स को सिंगल पेमेंट पर एक ही समय में दो बुकिंग का ऑप्शन नहीं देता है. दो बुकिंग करने के लिए अलग-अलग ऑनलाइन ऑप्शन चुनना होगा या फिर कैश देना होगा. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/technology/protect-your-phone-camera-from-damage-always-make-these-things-in-mind-2749255″>इन तीन गलतियों की वजह से हमेशा के लिए डैमेज हो सकता है आपका फोन कैमरा, आज ही सुधारें</a></strong></p> टेक्नोलॉजी Nothing Phone 2a Plus के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स हुए कंफर्म, DSLR को भी मात देगा फोन!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole