class="post-template-default single single-post postid-12810 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

अब प्रोफाइल होगी और भी मेजदार, एड कर सकेंगे म्यूजिक, इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया नया फीचर, झटपट जानें तरीका​

1007573b8f2a78b16f258d59defcd52a17244104479131071 original
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Instagram New Feature:</strong> सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) देश में काफी इस्तेमाल किया जाता है. कोई मनोरंजन के लिए तो कोई रील्स बनाने के लिए इस प्लेटफॉर्म का यूज करते हैं. वहीं मेटा (Meta) के स्वामित्व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक नया अपडेट आया है. कंपनी ने अपने करीब 240 करोड़ यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च कर दिया है. अब यूजर अपने प्रोफाइल पर म्यूजिक भी ऐड कर सकेंगे. इंस्टाग्राम ने इस नए फीचर की जानकारी प्रेस रिलीज में दी है. आइए जानते हैं कैसे काम करेगा ये नया फीचर.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>Instagram का नया फीचर</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने ऐलान किया है कि अब यूजर्स अपने प्रोफाइल पर 30 सेकेंड का म्यूजिक ऐड कर सकते हैं. वहीं एक बार अगर म्यूजिक ऐड हो जाता है तो वह तब नहीं हट सकता है जबतक यूजर खुद उसे नहीं हटाता है. वहीं इस नए फीचर को कंपनी ने क्रिएटर्स और प्रोफाइल दोनों ही लिए उपलब्ध कराया है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>म्यूजिक ऐड करने का ये है आसान तरीका</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>अब अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर म्यूजिक ऐड करना चाहते हैं तो बस इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से म्यूजिक लगा सकते हैं.</p>
<ol style=”text-align: justify;”>
<li>इसके लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम एप को अपडेट करना है.</li>
<li>इसके बाद अब Edit profile पर जाना होगा.</li>
<li>एडिट प्रोफाइल पर जाने के बाद आपको Add music to your profile पर क्लिक करना है.</li>
<li>यहां क्लिक करने के बाद अब आप अपने मनपसंद का गाना सेलेक्ट करें या फिर For You में से कोई एक म्यूजिक का चयन करें.</li>
<li>इसके बाद गाने या म्यूजिक का जो हिस्सा आपको पसंद है उसे सेलेक्ट करें जो आपको अपनी प्रोफाइल पर लगाना है.</li>
<li>इसके बाद आपको गाने में से 30 सेकेंड की क्लिप सेलेक्ट करनी होगी.</li>
<li>सेलेक्ट करते ही आपकी प्रोफाइल पर आपका मनपसंद या म्यूजिक शो होने लगेगा.</li>
<li>आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम ने हालही में रील में एक साथ 20 गानों को ऐड करने का भी फीचर लॉन्च किया था. वहीं कंपनी ने स्टीकर में भी म्यूजिक लगाने का विकल्प दिया हुआ है. इतना ही नहीं इंस्टाग्राम ने एक साथ 20 फोटो ऐड करने का भी फीचर रिलीज किया है.</li>
</ol>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”ब्लूटूथ कॉलिंग और Alexa सपोर्ट के साथ एंट्री मारेगी नई Redmi स्मार्टवॉच, मिलेगा 18 दिनों का बैकअप, जानें कब है लॉन्चिंग” href=”https://www.abplive.com/technology/redmi-watch-5-active-smartwatch-to-be-launch-on-27-august-2024-know-specs-features-expected-price-details-2767080″ target=”_self”>ब्लूटूथ कॉलिंग और Alexa सपोर्ट के साथ एंट्री मारेगी नई Redmi स्मार्टवॉच, मिलेगा 18 दिनों का बैकअप, जानें कब है लॉन्चिंग</a></strong></p> टेक्नोलॉजी 27 अगस्त को एंट्री मारेगा Vivo का नया स्मार्टफोन, 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलेगा 50MP का कैमरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole