class="post-template-default single single-post postid-8425 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

अब फोटो खिंचवाने नहीं जाना पड़ेगा घर से बाहर, Blinkit से मिनटों में पहुंचेगी आपके घर, जानिए कितने पैसे लगेंगे?​

c910eebea86486778412afbc6b2250aa1723293002843208 original J2CF5v
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>How to Get Passport Size Photo From Blinkit:</strong> क्विक कॉमर्स सर्विस प्रोवाइडर Blink ने अपने ऐप में एक नई सर्विस जोड़ा है. ऐप यूजर्स अब &nbsp;Blinkit का इस्तेमाल कर पासपोर्ट साइज फोटो को ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा. वहीं, कंपनी ने इसकी कीमत भी बता दी है. आइए, जानते हैं कि ग्राहक इस फीचर को कैसे यूज कर पाएंगे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>कई बार हम ऐसी मुश्किल में फंस जाते हैं कि हमें हाथों हाथ पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ती है लेकिन हमारे पास उस समय कोई विकल्प मौजूद नहीं होता. इसी दिक्कत को &nbsp;Blinkit ने खत्म कर किया है. कंपनी ने नई सुविधा को ऐप में जोड़ा है, जिसकी मदद से ग्राहक 10 मिनट में अपने पास फोटो मंगवा पाएंगे. ये सुविधा अभी दिल्ली और गुरुग्राम में शुरू की गई है. कंपनी का कहना है कि ग्राहकों को 10 मिनट में पासपोर्ट साइज फोटो उनके एड्रेस पर मिल जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन दो शहरों में शुरू हुई सर्विस&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>Blinkit Ceo अलबिंदर ढींडसा ने इस सुविधा का ऐलान करते हुए लिखा, ‘क्या आपको कभी आखिरी वक्त पर विजा डॉक्युमेंट्स, एडमिट कार्ड या रेंट एग्रीमेंट के लिए पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ी है?’उन्होंने आगे लिखा, ‘Blinkit कस्टमर्स को दिल्ली और गुरुग्राम में आज से 10 मिनट में पासपोर्ट साइज फोटो मिल जाएगी. हम नई सर्विस को शुरू करते हुए उत्साहित हैं और आपकी फीडबैक की मदद से हम इसे परफेक्ट कर सकते हैं. धीरे धीरे इस सर्विस को हम अन्य शहरों में भी पहुंचाएंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जानें कैसे कर सकते हैं ऑर्डर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>Blinkit से पासपोर्ट साइज फोटो ऑर्डर करना बेहद आसान है. सबसे पहले कस्टमर्स को ऐप में जाकर पासपोर्ट साइज फोटो बनाने वाले ऑप्शन पर जाना होगा. इसके बाद वहां अपनी फोटो अपलोड करनी होगी. इसके बाद उसे ऑर्डर कर सकते हैं. इस सर्विस की शुरुआत 99 रुपये से होती है. इस कीमत में 8 फोटो मिलेंगी. &nbsp;इसके अलावा, 16 फोटोज के लिए 148 रुपये और 32 फोटोज के लिए 197 रुपये देने होंगे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो Smartphone में स्क्रीन गार्ड लगवाना पड़ सकता है भारी” href=”https://www.abplive.com/technology/smartphone-screenguard-tech-tips-things-to-follow-while-installing-screenguard-know-details-2758028″ target=”_self”>इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो Smartphone में स्क्रीन गार्ड लगवाना पड़ सकता है भारी</a></strong></p> टेक्नोलॉजी Instagram ने रोलआउट किया नया फीचर, फोटो पोस्ट करने से पहले जान लें इसके बारे में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole