class="post-template-default single single-post postid-20978 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

अब बोरिंग नहीं लगेगा Meta AI! आपके फेवरेट सेलेब्रिटी की आवाज में करेगा बात, जानें कैसे?​

9a83d5f697c12d1a405062a35e74b0a11726454676693208 original D0lfMm
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Meta AI Voice Mode Feature:</strong> मेटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जल्द ही आपके फेवरेट सेलिब्रेटी की आवाज में बात कर सकेगा. फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है. आप अमिताभ बच्चन, <a title=”शाहरुख खान” href=”https://www.abplive.com/topic/shah-rukh-khan” data-type=”interlinkingkeywords”>शाहरुख खान</a>, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर या फिर किसी अन्य सेलिब्रिटी की आवाज में बात कर सकेंगे. बता दें Meta AI वॉट्सऐप यूजर्स को लगातार नए फीचर्स दे रहा है. दरअसल, इस फीचर का नाम वॉइस मोड है. इसका मकसद एआई और यूजर्स के बीच होने वाली बातचीत को ना सिर्फ बेहतर बनाना है, बल्कि यूजर के एक्सपीरियंस को पर्सनलाइज भी करना है. इस फीचर से उन यूजर्स को फायदा मिलेगा, जो टाइप करना नहीं चाहते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;Meta Ai की इस फीचर का इस्तेमाल कर आपको पसंदीदा आवाज चुनने का ऑप्शन मिलेगा. इसमें सेलिब्रिटी, पब्लिक फिगर्स की आवाजें होंगी. एक बार वॉइस चुनने के बाद आप वॉइस मोड में बात कर सकेंगे. इसके अलावा, कोई भी सवाल आप मेटा एआई से पूछेंगे तो सेलिब्रिटी की आवाज में भी जवाब देगा. हालांकि, ये फीचर कब रोलआउट होगा, इसकी जानकारी मेटा ने अब तक नहीं दी है. ये जानकारी वॉट्सऐप के बीटा वर्जन के स्क्रीनशॉट से सामने आई है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मेटा एआई से मिलती है दुनियाभर की जानकारी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि मेटा एआई के माध्यम से दुनियाभर की जानकारी कुछ ही पलों में आपके पास मौजूद होती है. ये मेटा का खास फीचर है, जिसे लोगों को जानकारियां देने के लिए लॉन्च किया गया है. इसके जरिए आप किसी भी टॉपिक पर अपने सवाल पूछ सकते हैं और फिर उसका जवाब भी पा सकते हैं. खास बात ये है कि इसे यूज करना बेहद आसान है. वहीं, जो लोग टाइप नहीं करना चाहते, उसके लिए मेटा वॉइस फीचर को भी जल्द ही रोल आउट करने की तैयारी कर रहा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”iPhone 16 लॉन्च होने के बाद iPhone SE 4 पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब मार्केट में उतारेगी Apple?” href=”https://www.abplive.com/technology/iphone-se-4-tentative-launch-date-revealed-after-iphone-16-series-launched-by-apple-check-details-2784268″ target=”_self”>iPhone 16 लॉन्च होने के बाद iPhone SE 4 पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब मार्केट में उतारेगी Apple?</a></strong></p> टेक्नोलॉजी AI फीचर्स और 68W की टर्बो चार्जिंग के साथ कल लॉन्च होगा Motorola का ये प्रीमियम स्मार्टफोन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole