class="post-template-default single single-post postid-13344 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

अब होगी दिल खोलकर बातें, Jio ने लॉन्च किए अपने नए प्लान्स, 60 देशों में मिलेगा अनलिमिटेड कॉल्स और इंटरनेट का मजा​

ec197edb5c28ff4617a52123de9219ba17245624022591071 original ggrq46
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Jio Recharge Plan:</strong> रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हालही में अपने नए रिचार्ज प्लान्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने नए इंटरनेशनल रोमिंग पैक को लॉन्च किए हैं. बता दें कि कंपनी ने यह प्लान यूपीआई, कनाडा, सऊदी अरब, थाईलैंड, यूरोप और कैरिबियन द्वीपों के लिए लॉन्च किए हैं. इसके साथ ही इन प्लान में यूजर्सको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही ज्यादा डेटा भी ऑफर किया जाएगा. ऐसे में अब विदेशों में भी दिल खोलकर बातें हो सकती हैं. इस प्लान के साथ ही मुफ्त इन-फ्लाइट सुविधा भी प्रदान कराई जा रही है. यह प्लान 60 देशों के लिए लॉन्च किया गया है. साथ ही इस प्लान में फ्री एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>कनाडा के लिए जियो का नया प्लान</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>आपको बता दें कि जियो ने कनाडा के लिए अपना एक नया रोमिंग प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की कीमत 1691 रुपये है. इसमें यूजर्स को 100 मिनट कॉलिंग के साथ 50 मैसेज और 5GB डेटा प्रदान कराया जा रहा है. इस प्लान की वेलिडिटी 14 दिनों की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/25/8d3e042185217b89d4b07a717a77009f17245624795271071_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं जियो के 2881 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 150 मिनट कॉलिंग के साथ फ्री 100 SMS मिलते हैं. इसकी वेलिडिटी 30 दिनों की है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>थाईलैंड के लिए जिया का प्लान</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>थाईलैंड के लिए भी जियो ने अपना नया 1551 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की वेलिडिटी 14 दिनों की है. इसमें यूजर्स को 100 मिनट कॉलिंग के साथ फ्री मैसेजिंग और 6GB डेटा भी ऑफर किया जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं जियो के 2851 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वेलिडिटी मिलती है. इसमें 150 मिनट कॉलिंग के साथ 12GB डेटा और 100 SMS ऑफर किए जाते हैं.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>UAE के लिए जियो का नया प्लान</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>यूएई के लिए जियो ने 898 रुपये वाला नया प्लान उतारा है जिसकी वेलिडिटी 7 दिनों की है. इस प्लान में यूजर्स को 100 मिनट की इनकमिंग कॉलिंग के साथ 100 मिनट आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा मिल जाती है. साथ ही इसमें 100 SMS के साथ 1GB डेटा भी ऑफर किया जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा जियो के 1598 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 14 दिनों की वेलिडिटी मिलती है. इस प्लान में 150 मिनट कॉलिंग, अनलिमिटेड फ्री इनकमिंग SMS के साथ 100 SMS मिलते हैं. इसमें 3GB इंटरनेट डेटा भी दिया जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके 2998 रुपये वाले रोमिंग प्लान में वेलिडिटी बढ़कर 21 दिनों की हो जाती है. इस प्लान में 250 मिनट इनकमिंग, 7GB इंटरनेट डेटा, 100 आउटगोइंग SMS, अनलिमिटेड इनकमिंग SMS जैसी सुविधाएं मिलती हैं.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>​सउदी अरब के लिए Jio का नया प्लान​</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>जियो ने सउदी अरब के लिए 891 रुपये वाला प्लान उतारा है जिसकी वेलिडिटी 7 दिनों की है. इस प्लान में यूजर्स को 100 मिनट कॉलिंग, अनलिमिटेड फ्री इनकमिंग मैसेजिंग और 1GB डेटा मिलता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं इसके 1291 रुपये वाले प्लान में 14 दिनों की वेलिडिटी मिलती है. इसमें 100 मिनट कॉलिंग, अनलिमिटेड फ्री इनकमिंग मैसेजिंग, 50 आउटगोइंग मैसेज के साथ 2GB डेटा ऑफर किया जाता है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>यूरोप के 32 देशों के भी नया प्लान</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>जियो ने यूरोप के 32 देशों के लिए भी एक नया रोमिंग प्लान लॉन्च किया है. जियो के 2899 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वेलिडिटी मिलती है. इस प्लान में 100 मिनट कॉलिंग, अनलिमिटेड फ्री मैसेजिंग के साथ 5GB डेटा मिलता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/technology/telegram-messaging-app-ceo-pavel-durov-arrested-bourget-airport-paris-know-details-2768353″>Pavel Durov Arrested: जियोपॉलिटिक्स प्रेशर या कुछ और? Telegram ऐप के CEO पावेल डुरोव पेरिस में गिरफ्तार</a></strong></p> टेक्नोलॉजी Free Fire Max में चल रहा AN94 X MP5 Ring Event, टोकन एक्सचेंज करने पर मिलेंगे ये 4 रिवॉर्ड्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole