class="post-template-default single single-post postid-9008 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

अरे वाह! 50 हजार से भी कम हो गई इस Foldable Smartphone की कीमत, यहां मिल रहा बंपर डिस्काउंट​

f8a7de3f708cf161eb0dbe6c33d2020e17234586449651071 original 6IKXfY
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Oppo Find N3 Flip:</strong> भारतीय मार्केट में फोल्डेबल स्मार्टफोन की तादाद भी काफी बढ़ गई है. अब ज्यादातर स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को बाजार में उतार रखा है. ऐसे में ओप्पो का फाइंड एन3 फ्लिप बाजार में एक शानदार फोल्डेबल स्मार्टफोन माना जाता है. इस स्मार्टफोन पर फिलहाल बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर चल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत आधी हो गई है. यह ऑफर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) पर दिया जा रहा है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>Oppo Find N3 Flip पर मिल रहा ऑफर</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को अक्टूबर 2023 में भारत में लॉन्च किया था. इस फोन को 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारा गया है था जिसकी कीमत 94,999 रुपये रखी गई थी. लेकिन अब इस फोन की कीमत 50 हजार रुपये से भी कम हो गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर इस फोन को 49,999 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. इसके अलावा Oppo Find N3 Flip को ICICI Bank Credit Card, BOBCARD या YES Bank Credit Card से खरीदने पर 1000 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट मिल जाएगा.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>स्मार्टफोन के फीचर्स</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>अब ओप्पो के इस फोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें MediaTek Dimensity 9200 चिपसेट का प्रोसेसर दिया हुआ है. वहीं स्मार्टफोन में 6.8 इंच का FHD डिस्प्ले मौजूद है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. वहीं इसमें 3.26 इंच का SD कवर डिस्प्ले मिलता है जो 60Hz का रिफ्रेश रेट देता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा Find N3 Flip में 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज मिल जाती है. साथ ही ये स्मार्टफोन 4300mAh की बैटरी से लैस है. ये बैटरी 44W के SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 32MP का टेलीफोटो कैमरा और एक 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया हुआ है. वहीं सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/technology/google-chrome-website-data-store-setting-know-how-to-clear-all-data-in-one-step-mobile-number-location-data-leak-2759381″>वेबसाइट कर रहीं आपका डेटा स्टोर, लोकेशन और मोबाइल नंबर न हो लीक इसके लिए अपनाएं ये तरीका</a></strong></p> टेक्नोलॉजी Free Fire Max में शुरू हुआ Samurai X Beast Ring इवेंट, मिलेंगे ये 3 शानदार रिवॉर्ड्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole