class="post-template-default single single-post postid-5479 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

आपके iPhone की हर साल कितनी घट जाती है कीमत? खरीदने से पहले जान लें पूरी डिटेल​

f71ee6b34c521bcea94f2fa110d722091722580592289208 original 5OSDNF
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>iPhone Sale in India:</strong> दुनियाभर में लोगों के बीच आईफोन को लेकर काफी क्रेज है. लोग आईफोन के लेटेस्ट मॉडल को खरीदने के लिए बेकरार रहते हैं. यहां तक कि लोग नए मॉडल के मार्केट में आते ही पुराने मॉडल को एक्सचेंज या फिर बेचना चाहते हैं. आईफोन की कीमत भी नए मॉडल्स के साथ बढ़ती है. ऐसे में पुराने फोन को सेल करने पर आपके कितना नुकसान हो सकता है, आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसे उदाहरण के तौर पर समझिए. मान लीजिए आप ऑनलाइन आईफोन 14 खरीद रहे हैं. इस फोन को खरीदने के लिए आपको इस समय 59,999 रुपये खरीदने पड़ेंगे. वहीं, अगर आपके पास एक साल पुराना आईफोन 13 है तो आपको 26 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है. यानी कि अब आपको आईफोन खरीदने के लिए लगभग 34 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, स्मार्टफोन को एक्सचेंज प्राइस में भी इसी तरह का फर्क देखने को मिलता है.&nbsp; इसके अलावा, पुराना फोन बेचने पर कई बार ग्राहक को नए फोन पर मिलने वाले ऑफर्स भी नहीं मिल पाते हैं. इसके अलावा, पुराने फोन का एक्सचेंज इस बार पर भी निर्भर करता है कि आपके फोन का कंडिशन कैसा है और इसमें कोई डैमेज तो नहीं है. यदि कोई फीजिकल डैमेज होता है तो उसका एक्सचेंज वैल्यू कम हो जाता है.&nbsp;&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हर साल पुराने मॉडल्स के दाम होते हैं सस्ते</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एप्पल हर साल नए आईफोन सीरीज लॉन्च करता है. नई सीरीज में 4 मॉडल्स मार्केट में आते हैं. खास बात ये भी है कि एप्पल नए मॉडल के मार्केट में उतारने के बाद पुराने मॉडल को सस्ता कर देता है. हाल ही में आईफोन 15 सीरीज लॉन्च होने के बाद आईफोन 14 सीरीज की कीमत 10 हजार रुपये कम हो गई थी. वहीं, इससे पहले की सीरीज में भी इस क्रम में कटौती की गई थी. &nbsp;सेकेंड हैंड आईफोन की कीमत काफी कम हो जाती है. ऐसे में एक से दो साल के बाद इन फोन्स की कीमत 30 हजार रुपये से ज्यादा का नहीं रहता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”OnePlus Nord 4 की पहली सेल आज, इन कार्ड्स से पेमेंट करने पर मिलेगा ₹3000 का डिस्काउंट” href=”https://www.abplive.com/technology/oneplus-nord-4-first-sale-offers-discount-price-in-india-specs-2751507″ target=”_self”>OnePlus Nord 4 की पहली सेल आज, इन कार्ड्स से पेमेंट करने पर मिलेगा ₹3000 का डिस्काउंट</a></strong></p> टेक्नोलॉजी ये हैं Jio, Airtel और Vi के पॉपुलर रिचार्ज प्लांस, 5G इंटरनेट के साथ मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole