class="post-template-default single single-post postid-13455 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

इन यूजर्स को Airtel का तोहफा, फ्री में दे रहा 1.5GB डेटा, जानें डिटेल्स​

ad9b8b95c4bbdd945321f26460eb671f17245861795751071 original 5PZyFi
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Airtel:</strong> टेलिकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह के ऑफर्स लाती रहती है. एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी मानी जाती है. बता दें कि एयरटेल के पास 38 करोड़ से भी ज्यादा का यूजरबेस है. इसी कड़ी में बता दें कि एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर लाया है. दरअसल, एयरटेल अपने नार्थ ईस्ट के प्रीपेड यूजर्स को कुछ दिन तक फ्री कॉलिंग और डेली 1.5GB डेटा फ्री देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए एक ऑफर पेश किया है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>क्या है ऑफर</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों को भी एक बड़ी राहत दी है. इन यूजर्स को कंपनी ने इनके बिल भरने की तारीख को 30 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया है. कंपनी के इस फैसले से करोड़ो पोस्टपेड यूजर्स को फायदा मिलने वाला है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Airtel extends support to the affected customers in the regions of Tripura, Manipur, Meghalaya and Mizoram as these areas have have been reeling under incessant rainfall for the last few days. <a href=”https://t.co/WttFJdMqpp”>pic.twitter.com/WttFJdMqpp</a></p>
&mdash; Bharti Airtel (@airtelnews) <a href=”https://twitter.com/airtelnews/status/1827259989808857361?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 24, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>नॉर्थ ईस्ट के लोगों को राहत</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, बता दें कि नॉर्थ ईस्ट के कई राज्य जैसे मणिपुर, मेघालय और मिजोरम में पिछले कई दिनों से भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इससे कई हजार लोग प्रभावित हुए हैं. इतना ही नहीं इस आपदा में कई लोगों की जान भी चली गई है. वहीं भारी बारिश और बाढ़ से आवागमन भी प्रभावित है. इसी को देखते हुए एयरटेल ने अपने यहां के यूजर्स के लिए एक स्पेशल प्लान पेश किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कंपनी ने अपने नॉर्थ ईस्ट के यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा देने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं यूजर्स को डेटा के साथ ही फ्री कॉलिंग की भी सुविधा दी जाएगी. हालांकि यह सुविधा कंपनी 4 दिनों के लिए देगी. वहीं एयरटेल के पोस्टपेड यूजर्स के बिल भरने की तारीख को कंपनी ने 30 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>Airtel की नई सर्विस</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी एक नई सर्विस भी शुरू की है. दरअसल, कंपनी ने त्रिपुरा में Intra-Circle Roaming (ICR) सर्विस को पेश कर रही है. इस सर्विस के तहत कंपनी अपने यूजर्स को कमजोर नेटवर्क की स्थिति में दूसरे नेटवर्क के जरिए कॉल करने की सुविधा प्रदान कर रही है. इसका मतलब है कि कंपनी दूसरे नेटवर्क के यूजर्स को भी अपना नेटवर्क यूज करने की सुविधा प्रदान कर रही है जो लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/technology/realme-pad-3-tablet-to-be-launch-soon-with-8mp-camera-know-specs-and-more-2768717″>8MP कैमरा के साथ एंट्री मारेगा Realme Pad 3, फीचर्स और डिजाइन होगा बेहद धांसू</a></strong></p> टेक्नोलॉजी 29 अगस्त को धूम मचाने आ रहा Realme 13 5G Series, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole