class="post-template-default single single-post postid-4373 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

इस दिन लॉन्च होगा Google का मोस्ट अवेटेड फोन, फीचर्स से कीमत तक पहले ही जान लें सब​

0168312446c2cef829bd8395c35ec5fc1722303918824706 original 1ctXym
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Google Pixel 9 Series:</strong> अगर आप गूगल पिक्सल लवर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. कंपनी ने Google Pixel 9 फोन की लॉन्चिंग डेट कंफर्म कर दी है, जिसका यूजर्स को बेसब्री से इंतजार था. इस नये लाइनअप को भारतीय मार्केट में फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा. इस नई पिक्सल सीरीज में Google Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL के नाम शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, इस सीरीज में कंपनी का फोल्डेबल फोन भी शामिल हो सकता है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अब बात करते हैं कि भारत में गूगल की इस पिक्सल सीरीज को कब लॉन्च किया जायेगा तो इसकी लॉन्चिंग डेट 14 अगस्त कंफर्म की गई है. पिक्सल 8 के मुकाबले, पिक्सल 9 सीरीज में कई नए फीचर्स दिए गए हैं, जो कि स्मार्टफोन यूजर्स को एक नया और बेहतरीन एक्सपीरियंस देने वाले हैं.&nbsp;</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>Google Pixel 9 सीरीज के संभावित फीचर्स</strong></h3>
<ul style=”text-align: justify;”>
<li><strong>डिजाइन और डिस्प्ले:</strong> गूगल पिक्सल 9 सीरीज का डिजाइन बहुत ही शानदार और मॉडर्न होने वाला है. इसमें 6.4 इंच का OLED डिस्प्ले हो सकता है&nbsp;, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा. यह डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट के साथ आने वाला है, जिससे वीडियो देखने और गेमिंग में अलग एक्सपीरियंस मिलेगा.</li>
<li><strong>प्रोसेसर और परफॉर्मेंस:</strong> इस सीरीज में गूगल का नया Tensor G4 प्रोसेसर मिल सकता है, जो कि पिक्सल 8 के प्रोसेसर का अपग्रेडेड वर्जन है. यह प्रोसेसर मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के कामों में बहुत तेज है. इसके साथ ही, इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलने वाला है. इसमें आप कई काम एक साथ कर सकेंगे और स्टोरेज की कोई दिक्कत नहीं होगी.</li>
<li><strong>कैमरा फीचर्स:</strong> गूगल पिक्सल 9 सीरीज का कैमरा काफी हाई क्वालिटी का होने वाला है. इसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा. सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा, इसमें नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड और AI बेस्ड इमेज प्रोसेसिंग जैसी शानदार सुविधाएं भी होंगी, जिससे आपकी तस्वीरें और वीडियो बहुत ही अच्छी आएंगी.</li>
<li><strong>बैटरी और कनेक्टिविटी:</strong> इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी होगी, जो कि लंबा बैकअप देगी. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे आपका फोन जल्दी चार्ज हो जाएगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.3 जैसी आधुनिक तकनीकें मौजूद होंगी.</li>
</ul>
<p style=”text-align: justify;”>यह स्मार्टफोन सितंबर तक कई देशों में उपलब्ध हो जाएगा. इसकी शुरुआती कीमत $699 (लगभग 51,500 रुपये) हो सकती है, जो इसे एक किफायती प्रीमियम ऑप्शन बनाती है. गूगल पिक्सल 9 सीरीज स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित होने वाला है. इसके नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स स्मार्टफोन यूजर्स को एक नई &nbsp;तकनीकी एक्सपीरियंस &nbsp;प्रदान करेंगे. तो, अगर आप भी एक नए स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो गूगल पिक्सल 9 सीरीज आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन &nbsp;है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”अमेरिकी चुनाव से पहले Donald Trump को बड़ी राहत, Meta ने अपने सभी प्लेटफॉर्म्स से हटाया बैन” href=”https://www.abplive.com/technology/meta-removes-ban-from-donald-trump-social-media-accounts-facebook-instagram-us-presidential-elections-2024-2748924″ target=”_blank” rel=”noopener”>अमेरिकी चुनाव से पहले Donald Trump को बड़ी राहत, Meta ने अपने सभी प्लेटफॉर्म्स से हटाया बैन</a></strong></p> टेक्नोलॉजी 1 अगस्त से बदल जाएगा Google Maps का नियम, जानिए सर्विस यूज करने के लिए आपको कितने पैसे देने होंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole