class="post-template-default single single-post postid-23510 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

एक Selfie बैंक अकाउंट करा देगी खाली! साइबर हैकर्स की साजिश को ऐसे पहचानें​

dbc338fd3bb16bbb3216b4d4342ded531727070641261208 original 61PPGG
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>How to Protect From Cyber Fraud:</strong> साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए केस सामने आ रहे हैं. लोगों की जिंदगी भर की कमाई तक लूटी जा रही है. साइबर अपराधी नए नए हथकंडे अपना रहे हैं. आजकल सेल्फी लेना न्यू normal बन गया है. हर कोई अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी यह आदत आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकती है? दरअसल, साइबर क्रिमिनल्स अब सेल्फी का इस्तेमाल करके आपकी पर्सनल से लेकर बैंक अकाउंट की जानकारी चुरा सकते हैं. इसके बाद आपके बैंक अकाउंट पर साइबर अटैक करके खाली भी कर सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आपने देखा होगा कि कई ऐप्स और वेबसाइट्स पर अपनी पहचान की पुष्टि करने के लिए आपको सेल्फी लेने के लिए कहा जाता है. इसे सेल्फी ऑथेंटिकेशन कहते हैं. यह एक तकनीक है जो यह सुनिश्चित करती है कि आप वही व्यक्ति हैं, जिसकी पहचान आप साबित करना चाहते हैं. ज्यादातर बैंक और फिनटेक कंपनियां सेल्फी के माध्यम से लोगों की वेरिफिकेशन करती हैं. हालांकि, इसी तकनीक का उपयोग साइबर अपराधी भी कर सकते हैं, जिससे वे आपका फायदा उठा सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सेल्फी और साइबर फ्रॉड</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बैंक फ्रॉड:</strong> साइबर अपराधी आपकी सेल्फी का इस्तेमाल करके आपके बैंक अकाउंट में सेंधमारी कर सकते हैं और आपके पैसे निकाल सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोन के लिए फ्रॉड</strong>: हैकर्स आपकी सेल्फी का उपयोग करके आपके नाम पर बिना आपकी जानकारी के लोन ले सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><strong>सिम कार्ड का क्लोनिंग</strong>: आपकी सेल्फी की मदद से साइबर अपराधी आपके सिम कार्ड को क्लोन कर सकते हैं, जिससे वे आपके मोबाइल नंबर पर आने वाले ओटीपी को प्राप्त कर सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अपने-आप को सुरक्षित रखने के उपाय जानें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;अनजान लिंक पर क्लिक न करें: किसी भी संदिग्ध लिंक से बचें.<br />&nbsp; &nbsp;<br /><strong>&nbsp;मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें:</strong> अपने सभी अकाउंट्स के लिए यूनिक और मजबूत पासवर्ड बनाएं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&nbsp;two factor authentication:</strong> सुरक्षा बढ़ाने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का उपयोग करें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का उपयोग करें:</strong> एक अच्छे एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर से अपने फोन को मैलवेयर से सुरक्षित रखें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सोशल मीडिया पर सतर्क रहें:</strong> अपनी निजी जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा करने से बचें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अगर आपको लगता है कि आप साइबर फ्रॉड का शिकार हुए हैं, तो तुरंत अपने बैंक से संपर्क करें. हमेशा सतर्क रहें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी से साझा न करें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”ग्राहकों की मौज! Airtel ने पेश किया सिर्फ 26 रुपये का प्लान, 1.5GB डेटा के साथ मिलेंगे कई फायदे” href=”https://www.abplive.com/technology/airtel-new-rs-26-plan-with-1-day-validity-and-more-than-1-gb-data-read-details-2789215″ target=”_self”>ग्राहकों की मौज! Airtel ने पेश किया सिर्फ 26 रुपये का प्लान, 1.5GB डेटा के साथ मिलेंगे कई फायदे</a></strong></p> टेक्नोलॉजी Amazon vs Flipkart: कब से शुरू होगी फेस्टिवल सेल, कहां मिलेगा सबसे ज्यादा डिस्काउंट?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole